इतिहास

मानव जीवन अमूल्य है। अपने जीवनकाल में सभी का सेवा, सम्मान एवं सहयोग करना ही मानव जीवन की सार्थकता है। मानव जीवन के मूल्यों के प्रति नागरिकों के साथ मिलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए श्रीमती भावना बोहरा जी ने “भावना समाजसेवी संस्था” की स्थापना की है।

भावना समाज सेवी संस्था की शुरुआत “स्वस्थ जीवन-समृद्ध जीवन” की ध्येय को लेकर 20 अक्टूबर 2019 को शासकीय महाविद्यालय रणवीरपुर से “आरोग्यम” नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं हेल्थ किट वितरण के साथ हुई। संस्था के शुभारंभ अवसर का साक्षी बनने चिकित्सक, विशेषज्ञ, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रवासी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे।

भावना समाज सेवी संस्था अपने मूल मंत्र ज़रूरतमंदों को बेहतर कल प्रदान करने के साथ गरीब, असहाय एवं जरुरतमंदों के उत्थान हेतु निरंतर कार्य करेगी। संस्था का उद्देश्य हर व्यक्ति, वर्ग एवं क्षेत्र के विकास हेतु जन-आकांक्षाओं, जरूरतों और भावनाओं को निःस्वार्थ भाव से पूर्ण करने एवं यथासंभव उसे पूरा करने हेतु प्रयासरत है।

भावना समाज सेवी संस्था हलधर सम्मेलन से अपने उद्देश्यों पर खरे उतरते हुए निरंतर सेवा कार्यो में समर्पित है। हलधर सम्मेलन के बाद संस्था की संस्थापक भावना बोहरा जी की नेतृत्व में कंबल वितरण, क्रिकेट किट वितरण, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं हेल्थ किट वितरण, राशन वितरण,  नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, वाटर कूलर की स्थापना, हमर गांव, हरियर गॉव अभियान, कोरोना योद्धा सम्मान, व्हीलचेयर वितरण एवं गीजर स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कार्य  किए है।

भावना समाज सेवी संस्था निःस्वार्थ सेवाभाव से नागरिकों की मदद करने एवं मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए सदैव तैयार है।