संस्थागत जानकारी

प्रणाम

मैं भावना बोहरा संस्थापक भावना समाज सेवी संस्थान आप सभी को सादर प्रणाम करती हूं. जनसेवा ही प्रभुसेवा है यह ध्येय को आत्मसात करते हुए मैंने प्रदेशवासियों और पंडरिया क्षेत्रवासियों के सुख-दुःख में साथ निभाने एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया है।

 मैं सेवा, समर्पण, सहयोग और समानता की परिधि पर सभी के जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि एवं संपन्नता को बनाए रखने की कामना करती हूँ. इसी संस्कृति और मानव जीवन के मूल्यों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए हमने “भावना” समाजसेवी संगठन की स्थापना की है, जो अपने मूल मंत्र ज़रूरतमंदों को “बेहतर कल” प्रदान करने के साथ गरीब, असहाय एवं जरुरतमंदों के उत्थान हेतु निरंतर कार्य करेगी. हमारा मूल उद्देश्य हर व्यक्ति, वर्ग एवं क्षेत्र के विकास हेतु जन-आकांक्षाओं, जरूरतों और भावनाओं को निःस्वार्थ भाव से पूर्ण करने एवं यथासंभव उसे पूरा करने हेतु प्रयास करना है.

निःस्वार्थ सेवाभाव से मदद करने के लिए और मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हर जनमानस की सेवा करना जीवन की अमूल्य पूंजी है.

about-img